Wednesday 25 February 2015

Posted by Vindhya Valley on 03:18 No comments

खादी बोर्ड इकाइयों के उत्पादों का विपणन भी विंध्या वैली नाम से

संचालक मण्डल की बैठक में मंत्री सुश्री कुसुम महदेले 

भोपाल : सोमवार, फरवरी 23, 2015, 19:11 IST
 
मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के संचालक मण्डल की बैठक आज कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री सुश्री कुसुम महदेले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्रामोद्योग श्री राकेश अग्रवाल, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती सुधा चौधरी और हस्तशिल्प विकास निगम की प्रबंध संचालक श्रीमती वीरा राणा उपस्थित थे।
बैठक में सुश्री कुसुम महदेले ने बोर्ड की गतिविधियों तथा संचालक मण्डल की पूर्व की बैठकों में लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। ग्वालियर के खादी एम्पोरियम के भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी। संचालक मण्डल ने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं ग्रामोद्योग आयोग की पंजीकृत/वित्त पोषित इकाइयों और बोर्ड की उत्पादन इकाइयों के उत्पादों का विपणन भी विंध्या वैली ब्राण्ड से करने पर सहमति दी। इससे उत्पादों को बाजार उपलब्ध होने के साथ ग्रामीणों को रोजगार भी मिल सकेगा। बोर्ड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की पुरस्कार योजना पर भी विचार किया गया।

Categories:

0 comments:

Post a Comment